अभी तक कहा जा रहा था कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2020 की बोर्ड कक्षाओं 10वीं और 12वीं में परीक्षा पैटर्न में बदलाव हो सकता है। इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पष्ट कर दिया है कि अब बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बदलाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। यानी साल 2020 में होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं बदले हुए पैटर्न पर ही होंगी। इस बारे में अब सीबीएसई ने भी आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है। सीबीएसई द्वारा लगातार किए गए कई ट्वीट्स में बोर्ड ने यह जानकारी दी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के तहत
– बोर्ड के नए परीक्षा पैटर्न के अंतर्गत प्रश्न पत्रों में विवरणात्मक (सब्जेक्टिव) सवालों की संख्या कम होगी।
– परीक्षा में स्टूडेंट्स को इंटरनल च्वॉइस (सवालों में विकल्प) ज्यादा मिलेंगे।
– ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
– सभी विषयों में 20 अंकों का प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन भी होगा।
– सीबीएसई 10वीं के हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, मैथ्स, होम साइंस व संस्कृत में विवरणात्मक सवालों की संख्या कम करने जा रहा है।
-12वीं में मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस में विवरणात्मक सवालों की संख्या कम होगी।
– बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन को ज्यादा महत्व देगा, जैसी बातें शामिल है।
वहीं कहा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर सैंपल लेकर अपलोड कर देगा। स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नए सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकेंगे।
इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पष्ट कर दिया है कि सैंपल पेपर से विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्मेट समझने में आसानी होगी और वे परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे।