पानी बचाने के लिए पूरे विश्व में अलग-अलग तरह की मुहिम छिड़ी हुई है। कहीं जनजागरूकता के लिए रैली या पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है तो कहीं संगोष्ठी और सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। सबका उद्देश्य केवल पानी बचाना ही है। इसके बावजूद पानी को लेकर जो जागरूकता आनी चाहिए, शायद वो नहीं आ पा रही है। इसलिए पानी बचाने फिर से पहल करने की जरूरत है।
कुछ इसी तरह की पहल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने की। सीबीएसई ने अपने संबद्ध कई स्कूलों में पानी बचाओ, अतिरिक्त अंक पाओ अभियान शुरू करने का निर्देश दे दिए है। सीबीएसई का उद्देश्य है कि स्कूल के विद्यार्थियों में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना। वर्तमान स्थति को देखकर ये जरूरी भी है। लेकिन ये ऑफर उन लोगों के लिए है जो जल संरक्षण और पर्यावरण को अपना समय और योगदान दोनों देंगे।
खास बात ये है कि इन छात्र-छात्राओं का नाम और काम दोनों इनके अंक पत्र मेें भी दर्ज होंगे। सीबीएसई चाहता है कि स्कूल अलग से विशेष कक्षा और जागरूकता कार्यक्रम चलाए, जिससे जल संरक्षित हो सके।
ये अभियान काम कैसे करेगा?
आपको बता दें कि जो छात्र-छात्राएं इस अभियान से जुड़ेंगे, उन्हें हर दिन के हिसाब से कुछ प्वॉइंट्स दिए जाएंगे। फाइनल एग्जाम के समय इन प्वॉाइंट्स को भी जोड़ा जाएगा और रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
वैसे आने वाले कल को बेहतर बनाने अभी से जल संरक्षण की बहुत आवश्यकता है। बताया जाता है कि पूरे पृथ्वी में केवल 3 प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है। लिहाजा, यदि ऐसा है तो इसके संरक्षण को लेकर अभी से ही प्रयास करने की जरूरत है। सीबीएसई की ये पहल वाकई प्रशंसनीय है। इसे तो देश के अन्य स्कूलों में भी लागू करना चाहिए, ताकि जल को लेकर लोगों में जागरूकता आए, और जल संरक्षण के प्रति लोग भी सामने आएं।